नई दिल्ली

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने दो पायलटों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों ने विगत 20 अक्टूबर को बोइंग विमान की दिल्ली से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट को कुछ क्षणों के लिए एकाएक आकाश में ऊपर से नीचे की ओर तेजी से गिरा दिया था।

एयरलाइंस के अफसर ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बोइंग 787–8 विमान के साथ हुई थी। विमान लैंडिंग के दूसरे प्रयास में जमीन से 200 फीट ऊपर पायलटों ने विमान को संभाल लिया था। उस समय विमान में चालक दल के दस सदस्यों समेत 207 लोग मौजूद थे।

हादसे के समय विमान हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान हवाई अड्डे पर उतरने से पहले अचानक तेजी से नीचे की ओर आया और सामान्य हवाई पट्टी से इतर उतर गया। इससे ग्राउंड वार्निग सिस्टम अलर्ट की स्थिति बन गई। प्रारंभिक जांच में हांगकांग के ट्रांसपोर्ट और हाउसिंग ब्यूरो ने यह जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here