देहरादून 
 
उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और इस बार चुनाव में शत-प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है और तमाम जगहों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि इसके साथ ही निगरानी के लिए राज्य भर में 249 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं।यूपी, हिमाचल और नेपाल की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चल रहे हैं। इसके साथ ही कानून व्यवस्था के लिए भी आई जी कानून व्यवस्था दीपम सेठ ने कहा कि निर्वाचन के लिए पुलिस तन्त्र तैयार है। 
—ग्राफिक्स—
लोकसभा चुनाव के लिए राज्यभर में 249 फ्लाइंग स्क्वाड किये तैयार
एक सप्ताह में आचार सहिंता उलंघन की 686 शिकायतें दर्ज
जांच के बाद 93 शिकायतें पाई गई गलत
टिहरी और उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा शिकायते हुई दर्ज
वेब कास्ट की पूरी टीम तैयार, Gps सिस्टम का होगा evm लाने ले जाने में प्रयोग
निर्वाचन हेल्प लाइन 1950 पर आ रही है हर प्रकार की शिकायत
आचार संहिता उल्लंघन के 14 केस
सी विजिल एप पर 100 मिनट में हो रही है कार्यवाही
वेब कॉस्टिंग पर होगी लगातार रिकॉर्ड
13हजार 600 लीटर शराब की जब्त
हेलीकाप्टर के लैंड करने पर होगी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग
1800004444 हेल्पलाइन
आई जी कानून व्यवस्था  दीपम सेठ का बयान
निर्वाचन के लिए पुलिस तन्त्र तैयार
नोडल अधिकारी किये निर्वाचन के लिए नियुक्त
निर्धारित 
मतदान स्थल पर 1150 केंद्रों की हुई बढ़ोत्तरी
मतदेय स्थल पर बिजली पानी की व्यवस्था की मॉनिटरिंग
704 मतदान केंद संवेदनशील
राज्य की16000 पुलिस बल रहेगी तैनात
पहली बार 270 महिला सब इंस्पेक्टर
1900 महिला सिपाही
21 पीएसी कंपनी
2 महिला पीएसी कंपनी
उत्तराखण्ड से 4500 होमगार्ड
13 हजार होमगार्ड अन्य प्रदेश यूपी, हिमाचल और राजस्थान से लिये जाएंगे
प्रान्तीय रक्षक दल 5 हजार और वन्यकर्मी
आबकारी विभाग के 300 कर्मी
केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 30 कंपनी तैनात हो चुकी
35 कंपनी ओर आएगी
सभी निर्वाचन कर्मियों की लगातार चल रही है ट्रैनिंग
यूपी, हिमाचल और नेपाल की सीमाओं पर चल रहे सघन चेकिंग
चुनाव से 48 घण्टे पहले सीमा होगी सील
सभी वाहनों की होगी चेकिंग
उत्तराखण्ड में 350 शैडो एरिया किये गए चिन्हित
इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है शैडो एरिया में इनमे सैटेलाइट फोन और रेडियों के माध्यम से किया जाएगा कमन्यूकेशन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *