उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है, प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है और राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश से जहां ठंड में इजाफा हुआ है तो वहीं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका है। बता दें कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बर्फबारी और बरसात के साथ ओलावृष्टि व आकाशी बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को गढ़वाल क्षेत्र में ओलावृष्टि हिमपात और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है, जबकि मैदानी क्षेत्र हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा रहने की है संभावना है। उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा और हिमपात होने की संभावना है। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तथा अन्य जनपदों में हल्की बरसात और पर्वतीय जनपदों में बर्फबारी की संभावना है।