देहरादून में एनएचएम के तहत 100 से अधिक डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की भर्ती निकली है। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की ओर से डॉक्टर, तकनीशियन, नर्सिंग समेत अन्य स्टाफ के लिए विज्ञप्ति जारी की है। सभी भर्तियां संविदा के तहत होंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप भरकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र 12 जनवरी तक सीएमओ कार्यालय देहराून भेजने होंगे।
कोविड-19 के चलते काम बढ़ने और कोरोना टीकाकरण में मेडिकल स्टाफ की जरूरत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संविदा के तहत नई भर्तियां निकाली हैं। अधिक जानकारी www.cmodehradun.org पर प्राप्त की जा सकती है।