प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज से दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर हैं। अपने अल्मोड़ा दौरे की शुरुआत उन्होंने सल्ट विधानसभा क्षेत्र से की है। आज सबसे पहले वह सल्ट विधानसभा क्षेत्र के हरडा में पहुंचे जहां उन्होंने सल्ट के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की और स्वर्गीय जीना को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेन्द्र जीना के विकास कार्यो की मांग पर बोलते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने करोड़ों की योजनाओं की घोषणा की। सीएम ने कहा कि जीना ने मरचूला पर्यटन की मांग की थी। जिसको देखते हुए मरचूला क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे। और मरचूला को एडवेंचर मीट से जोड़ा जायेगा। वहीं राजकीय स्नातकोत्तर मालिना का नाम स्वं. जीना के नाम से करने की घोषणा की। और यहां पर उनका स्मारक बनाने की घोषणा की। स्व. विधायक जीना की श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने सुरेन्द्र जीना को लोकप्रिय व व्यावहारिक नेता बताया। सीएम रावत ने कहा कि विधानसभा में भी हंसते मुस्कराते गंभीर बातें बोल देते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेन्द्र जीना मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। जिनका विधानसभा में पक्ष ओर विपक्ष के सभी विधायक और नेता सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि सल्ट से विधानसभा में 1 हजार 28 समस्याएं आयी जिसमें 9 सौ 88 समस्याओं को समाधान किया। उन्होंने कहा कि सल्ट के लिए जीना ने 63 घोषणाएं करवाई जिसमें से 42 घोषणाएं पूरी हो चुकी है। 3 आंशिक है। जबकि 12 घोषणाओं पर काम चल रहा है।
विधानसभा सल्ट के पूर्व विधायक स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्व. जीना दंपति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में स्व. जीना का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने सल्ट क्षेत्र में जीना जी की स्मृति में एक स्मारक बनाने समेत क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं।
मुखयमंत्री रावत ने कहा कि स्व. जीना से सबका बहुत ही सहज और सरल रिश्ता था। उन्होंने कहा कि स्व. जीना का अपने क्षेत्र के लोगों से गहरा लगाव था। कहा कि उनके कहने पर इस क्षेत्र जनहित की 63 विकास योजनाओं की मैंने घोषणाएं की हैं। जिसमें से 42 पूर्ण हो चुकी हैं। बाकी भी जल्द पूरा हो जायेंगी। इस मौके पर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मानिला को स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्र में स्व. जीना का स्मारक बनाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने मार्चुला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के एडवेंचर मीट का आयोजन, हरडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना, रामगंगा के तट को एंगलिग हब के रूप में विकसित करने, हरडा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना के साथ ही स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत बेहतर करने की घोषणा की।