उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है, तराई क्षेत्रों में कोहरा देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में कोहरा व शीतलहर का प्रकोप और अधिक बढने की आशंका है। बढ़ती सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में अत्यधिक ठंड पढने की आशंका व्यक्त की गई है। यहां कोहरा व पाला पढने के चलते सर्दी चरम पर होगी।

देहरादून में भी ठंड बढती जा रही है, सुबह- शाम की ठंड आमजन को ठिठुर पर मजबूर कर रही है, हालांकि दिन की धूप ठंड से कुछ राहत जरूर दे रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और मौसम विभाग ने बच्चों व बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here