देहरादून, राज्य ब्यूरो 
 
देशभर में आज फिल्म केदारनाथ रिलीज हो गई लेकिन रिलीज से पहले ही वह उत्तराखंड के कई जिलों में फिल्म बेन कर दी गई है। केदारनाथ फिल्म लेकर उत्तराखंड के कई सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर गए थे। वही उनका कहना था कि फिल्म में कई आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई है उन्होंने आरोप लगाया था कि  बाबा केदार में आई आपदा को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है और फिल्म को लव जिहाद से जोड़ा गया है। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने इस फिल्म को लेकर एक कमेटी का गठन किया। कमेटी के अध्यक्ष उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी को बनाया था । उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जिसके बाद सरकार ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों से कहा कि अगर उनके जिले में फिल्म को लेकर कोई विवाद बढ़ता है तो वह चाहे फिल्म को बैन कर सकते हैं इसके बाद उत्तराखंड के  पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी के जिला अधिकारियों ने फिल्म पर रोक लगा दी है साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उन्होंने फिल्म केदारनाथ को देखा, फिल्म में कई चीजें गलत दिखाई गई है, इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार आगे से अब किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पड़े बिना फिल्म को शूटिंग की इजाजत नहीं देगी और उत्तराखंड सरकार अब फिल्म को लेकर एक  कानून भी बनाएंगे की जो फिल्म निर्माता फिल्म बनाने के लिए उत्तराखंड में आए उससे बॉन्ड भी भरवाया जाए ताकि वह गलत चीजें प्रस्तुत ना कर सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here