चमोली जिले के जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। सूचना के बाद प्रशासन कर्णप्रयाग का बाजार खाली करवाने में जुट गया है।वही ये सूचना अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नही मिली है। सूचना के बाद एसडीआरफ की दो टीमें घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।