दिल्ली
देश की तीन बड़े राज्यों से भाजपा की विदाई होने चली है
अब साफ होने लगा की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान मैं कांग्रेस जीत की ओर कदम बढ़ाती जा रही हैं। तो वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जीत की ओर बढ़ती कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से किए वायदों को तोड़ा है, जिसकी वजह से अब जनता उनसे नाराज है। राहुल ने दावा किया कि वे 2019 में फिर से भाजपा को हराएंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले बाकी राज्यों में जीतने वाले दूसरे दलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिन दो राज्यों (तेलंगाना और मिजोरम) में हमारी हार हुई वहां के विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं।
साथ ही राहुल गांधी ने या भी कहा कि यह जीत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है, किसानों की है, युवाओं की है, छोटे दुकानदारों की है। ये जो आवाज उठी है, अब कांग्रेस पर एक भारी जिम्मेदारी है कि इस आवाज हम अच्छी तरह सुनें और इन राज्यों में जो विजन दिया जाना चाहिए, उस पर हम काम शुरू करेंगे।