केदारनाथ क्षेत्र में लापता हुए चार ट्रैकर का अब भी कोई सुराग नही लग पा रहा है.हालाकिं इन सभी के सुरक्षित होने का दावा किया जा रहा है.उधर एसडीआरएफ लगातार इन युवाओं को ढूंढने में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ से वासुकी ताल को गए चार ट्रैकर के अब भी लापता होने की पुष्टि की है.आपको बता दें कि 14 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में वासु की ताल की तरफ गए चार ट्रैकर रास्ता भटकने के चलते लापता हो गए थे जिनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीमें लगातार इस क्षेत्र में सर्च कर रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रैकर्स को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इतना तय है कि यह सभी ट्रैक्टर्स पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन अब भी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी है ऐसे में उन युवाओं से संपर्क करते हुए धुंवा कर अपनी लोकेशन का आइडिया देने के लिए कहा गया है.. इस सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ को जल्द से जल्द युवाओं की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही इसके लिए हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ने पर इसका भी उपयोग करने के लिए कहा गया है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सभी ट्रैकर्स अपना रास्ता भटक गए हैं जिस कारण से अब वह किसी एक स्थान पर फंस गए हैं उनकी लोकेशन को फिलहाल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द इन्हें ढूंढ लिया जाएगा।