मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित गांव जुम्मा का हवाई सर्वेक्षण किया । मुख्यमंत्री ने एलागाड़ स्थित एसएसबी के हेलीपैड के साथ ही धारचूला में भी आपदा प्रभावितों से मुलाकात की । इस दौरान आपदा प्रभावितों ने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताई और उनसे मदद मांगी। मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जुम्मा की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के साथ ही क्षेत्र में बंद पड़ी सभी सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के लिए प्रयासरत है । उन्होंने का कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आपदा प्रभावितों तक खाद्यान्न और दवाई पहुंचाने की है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कनेक्टविटी बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।