इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयुपर में होगी। इसमें फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी और कुछ नए खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस बार आईपीएल में कुल 346 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। कुल 9 खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। 2 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में ये 9 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें मलिंगा और मैकलम जैसे बड़े खिलाड़ी तो हैं ही साथ ही इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करने भी शामिल हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपना बेस प्राइस सबसे ज्यादा रखा है। उनादकट ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है। वहीं युवराज सिंह ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये कर दिया है। कुल 9 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में हैं। कुल 7 खिलाड़ी 40 लाख रुपये के टॉप ब्रैकेट में हैं ये सातों विदेशी हैं।