पिथौरागढ़
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रिहायसी इलाके में मगलवार सुबह एक गुलदार गौशाला में घुस गया। जिसके बाद इलाके में लोगो मे हड़कम्प मच गया। वही जिसके बाद लोगो ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके में पहुँचा। गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया और भीड़ की वजह से गुलदार डर के मारे चिप गया बड़ी मसक्कत के बाद प्रशासन द्वारा भीड़ को हटाया गया जिसके बाद रेस्क्यू के लिए पिजरा लगाया गया।
वन विभाग द्वारा रेस्क्यू बड़ी सुजभुज के साथ किया गया क्यों कि घटना स्थल के 10 मीटर के भीतर दो दो स्कूल थे। जहाँ खतरा बना हुआ था। वहीँ गुलदार के रिहायसी इलाके में आने से लोगो मे दहशत का माहौल बना रहा । स्थानीय लोगो  का कहना हैं कि रात को 3: 30 बजे दो गुलदारों की दहाड़ने की आवाज सुनाई दी थी  वहीं 3 घंटे  के रेस्क्यू के बाद वन विभाग को सफलता मिली वन क्षेत्राधिकारी का कहना हैं कि  गुलदार को शाम के समय उसके प्राकृतिक घर छोड़ दिया जाएगा। गुलदार की उम्र वन विभाग द्वारा लगभग 9 महीने बताई जा रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here