चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लामबगड़ के रामगधेरी नाले के मलबे से करीब आठ हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है। साथ ही माईथान चौखुटिया मार्ग 100 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। वहीं, मलबे की चपेट में आने से एक बुजुर्ग लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद बादर सिंह(80 वर्ष) पुत्र मदन सिंह निवासी लामबगड़ का शव बरामद किया गया।

प्रदेश में इनदिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहद परेशान थे। हालांकि रविवार को दोपहर बाद मौसम मेहरबान हुआ और कई जगह बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी। गर्मी से परेशान लोगों को कुछ हद तक राहत पहुंची। गढ़वाल में चमोली, रुदप्रयाग पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में तेज बारिश हुई। देहरादून और हरिद्वार में भी हल्की बारिश ने सुकून का एहसास कराया। जबकि कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।

राज्य मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में आंधी चल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here