उत्तराखंड के यात्रियों के लिए अच्छी खबर ,25 जून से उत्तराखंड परिवहन निगम का संचालन शुरू
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था पर आखिरकार अब उत्तराखंड परिवहन की बसों के चलने के इंतजार अब खत्म होने वाला है
गुरुवार यानी 25 जून से उत्तराखंड परिवहन की बसें सड़कों पर नजर आने लगेगी रोडवेज बोर्ड ने सीमित संख्या में बसों के संचालन की अनुमति दे दी है, जिसके बाद अब रोडवेज की बसें 25 जून से सड़कों पर उतर जाएंगी साथ ही साथ बसों का किराया दोगुना ही रहेगा।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल रोडवेज बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगी और ड्राइवर-कंडक्टर की सुरक्षा और बसों के सेनेटाइजेशन को नियमित रखा जाएगा।