देहरादून
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के बाद आज अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया है. पंत 58 वर्ष के थे. पंत का लंबे समय से उपचार चल रहा था. पंत की बीमारी को देखते हुये उनके विभाग- संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मुख्यमंत्री के अधीन आ गए थे. प्रकाश पंत के निधन की पुष्टि अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश ने की है.
वित्त मंत्री प्रकाश पंत की निधन की खबर से प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रदेशवासी जल्द ही उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन इस बीच ऐसी दुखद खबर से सभी बेहद दुखी हैं. कुछ समय से पंत अमेरिका के टेक्सास में अपना इलाज करवा रहे थे. पंत काफी समय से बीमार चल रहे थे. फरवरी में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी पंत की तबीयत बिगड़ गई थी.
दरअसल, विधानसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत बजट भाषण पढ़ रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. वो कुर्सी पर बैठ गये थे और टेबल पर सिर टिका दिया था. ऐसा लगा जैसे वो बेसुध हो गए है. तत्काल उन्हें सदन से बाहर ले जाया गया. विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनका परीक्षण किया. तब बताया गया था कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था. उनकी गैरहाजिरी के बाद बाकी बजट भाषण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरा किया था.
इस घटना के बाद से ही प्रकाश पंत की बीमारी को लेकर अटकलें तेज थीं. कुछ समय पहले उनको कैंसर होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्होंने अपने इलाज के लिये राजनीति से कुछ समय का ब्रेक लिया था. कुछ वक्त उनका इलाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में चला फिर वो बेहतर इलाज के लिये अमेरिका चले गये थे.
—पंत का जीवन परिचय—
नाम- प्रकाश पन्त
पिता का नाम- मोहन चन्द्र पंत
माताका नाम- कमलापंत
पत्नी का नाम- चन्द्रा पन्त
जन्म तिथि- 11.11.1960
मूल पता- ग्राम खड़कोट, पो.ऑ. पिथौरागढ़, जनपद पिथौरागढ़
शिक्षा- स्नातक, डिप्लोमा इन फ़ार्मेसी
1984 सरकारी सेवा में स्वच्छन्द रूप से समाज सेवा न कर पाने के कारण पद से त्यागपत्र दिया और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.साहित्य : एक आवाज़ (काव्य संग्रह), प्रराब्द (काव्य संग्रह), एक थी कुसुम (कहानी ), आदि कैलाश यात्रा (यात्रा वृतांत ), मैं काली नदीराष्ट्रीय निशानेबाजी में रजत पदक (जी०बी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता कोयम्बटूर वर्ष 2004)राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक वर्ष (2004)राजनीतिक करियर 1977- छात्र राजनिति में सक्रिय, सैन्य विज्ञान परिषद में महासचिव, श.स्नातकोत्तर महासचिव 1988- नगर पालिक परिषद पिथौरागढ़ में सदस्य निर्वाचित1998- विधानसभा उत्तरप्रदेश में सदस्य निर्वाचित2001- प्रथम विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड 2002- पिथौरागढ़ विधानसभा से सदस्य निर्वाचित2007- द्वितीय निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री2017- चतुर्थ निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री