शुक्रवार का दिन उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से काफी भारी रहा। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आये हैं। चिंता की बात यह कि इनमें नौ माह का बच्चा भी कोराना संक्रमित मिला है। यह मासूम कोरोना संक्रमण के कारण पाबंद की गई भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। बच्चे के पिता भी कोरोना संक्रमित है और उनका पहले से दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह नौ अप्रैल को लखनऊ से एक ट्रेनिंग से लौटी थी। उधर, नैनीताल जनपद के रामनगर में 30 वर्षीय एक जमाती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 40 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें नौ स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को 202 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 199 मामलों में जांच रिपोर्ट नेगेटिव हैं, जबकि तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें सबसे अधिक 69 सैंपल देहरादून के शामिल हैं। जबकि हरिद्वार से 59, ऊधमसिंहनगर से 39, नैनीताल से 29, चंपावत से दो और अल्मोड़ा से एक सैंपल की रिपोर्ट मिली है। दून स्थित निजी लैब से किसी भी सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। प्रदेश से अब तक 2831 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 2420 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव और 40 की पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मरीजों में पचास प्रतिशत यानी 20 मरीज देहरादून में सामने आए हैं। हालांकि इनमें आठ मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 371 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।