रविवार को विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण को नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अर्थचिंतकों के अनुसार देश में जीडीपी की समस्या तात्कालिक है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जीडीपी देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर है। उन्होंने कहा कि ताजा रिपोर्ट के आधार पर भारत में कर्नाटक के बाद उत्तराखंड की जीडीपी बेहतर हुई है। सीएम ने प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी में 32 फीसदी की बढ़ोतरी बताई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि समय आने पर इसका समाधान कर लिया जाएगा। जबकि उत्तराखंड की जीडीपी में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वनों को बचाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की कवायद की जा रही है। राज्य में लगभग 81 प्रतिशत से अधिक भाग वन क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि वन बचाने के लिए बाहर से किसी को उपदेश देने की जरूरत नहीं है। प्रदेशवासी खुद जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को पर्यटन तथा फिल्म के क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है। सीएम बोले, राज्य में एक वर्ष में पर्यटकों की आमद में 36 फीसदी इजाफा हुआ है, जोकि आबादी के चार गुना हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में यहां 200 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इससे प्रदेश को आर्थिक लाभ व पहचान मिल रही है। यही कारण है कि उत्तराखंड को इस वर्ष बेस्ट फिल्म लोकेशन का अवॉर्ड दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *