उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए महकमे ने खास बंदोबस्त किए हैं.राज्य में परीक्षा केंद्रों को विशेष निगरानी में रखने के लिए कई स्तर पर टीमों की तैनाती की जा रही है। यूं तो नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए हर बार सचल दस्तों की तैनाती की जाती है. लेकिन इस बार शिक्षा महकमा पारदर्शी परीक्षाओं के लिए ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है.महकमे ने न केवल कंट्रोल रूम बल्कि विभिन्न स्तरों पर सचल दस्तों की भी तैनाती करने के निर्देश दिए हैं.

इसमें प्रत्येक जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे इसके अलावा दोनों मंडलों में अपर निदेशक कार्यालय और निदेशालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.परीक्षाओं की पूरी डिटेल इन कंट्रोल रूम के पास मौजूद रहेगी.उधर सचल दस्तों की तैनाती भी विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पर की जाएगी.विद्यालयों में आंतरिक सचल दस्ते स्थापित किए जाएंगे.तो जिला स्तर पर भी एक टीम इसके लिए मौजूद रहेगी.

इसी तरह मंडल और राज्य स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है.शिक्षा निदेशक आरके कुंवर बताते हैं कि पारदर्शी और नकल विन परीक्षाओं के लिए शिक्षा महकमा बारीकी से काम कर रहा है और अधिकारियों को इसके लिए सख्ती से निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने की बड़ी चुनौती शिक्षा महकमे की रहती है. ऐसे में चुनौती को स्वीकार करते हुए इस बार नकल विहीन परीक्षाओं के लिए विभाग ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here