उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज़ हो गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा में शिक्षा, आईआईटी, सड़क, स्वास्थ्य, से जुड़े सवाल विधायकों ने सदन में उठाये। सदन में भाजपा विधायक विनोद कण्डारी ने देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी का मामला उठाया। सदन में आज ज्यादर सवाल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के मंत्रालयों से सम्बंधित रहे। इस दौरान सदन के पटल पर

उत्तराखंड मंत्री (वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध ) संशोधन विधेयक 2019

उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक

उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश लोक सेवा शारीरिक रूप से विकलांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1993 संशोधन विधेयक

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद संशोधन विधेयक 2019

उत्तराखंड पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2019

उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाएं) 2019

संशोधन विधेयक रखे गए।

सदन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यवस्था दी कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सत्तापक्ष के साथ नहीं, बल्कि असंबद्ध विधायक के रूप में अलग बैठेंगे। सदन को पिथौरागढ़ उपचुनाव में जीती भाजपा विधायक चंद्रा पंत के निर्वाचन की सूचना दी। ने व्यवस्था दी कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सत्तापक्ष के साथ नहीं, बल्कि असंबद्ध विधायक के रूप में अलग बैठेंगे। सदन को पिथौरागढ़ उपचुनाव में जीती भाजपा विधायक चंद्रा पंत के निर्वाचन की सूचना

विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। फिलहाल सत्र के लिए 10 दिसंबर तक की अवधि तय की गई है। सत्र में चारधाम श्राइन बोर्ड समेत 11 विधेयक पेश किए गए  जाएंगे। विधायकों ने 833 सवाल सत्र के लिए लगाए हैं। सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया। प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। आम वस्तुओं के दाम बढ़ने से जनता बेहद परेशान हैं।

महंगाई को लेकर विपक्ष के तमाम विधायकों ने सदन में सरकार को घेरने का प्रयास किया। सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने मंहगाई को लेकर उठाये गए विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने महंगाई पर कांग्रेस के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। महगाई को लेकर कांग्रेस के तमाम आरोप झूठ का पुलिंदा है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना कराए जाने  और गैरसैंण राजधानी बनाए जाने को लेकर  सरकार द्वारा  कोई बेहतर प्रयास ना किए जाने के विरोध में गैरसैण पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया हरीश रावत के साथ-साथ कांग्रेस के कई पूर्व विधायक धरने में हरीश रावत के साथ सम्मिलित हुए

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *