चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित असेड गांव के बच्चों ने लॉकडाउन के समय एक अच्छी मिसाल कायम की है दरअसल में कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन डाउन कर दिया गया था और स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दे दिए गए थे। ऐसे में अन्य राज्यों में रहने वाले गांव के लोग भी बच्चों को वापस गांव ले आए थे।
स्कूल बंद होने के चलते बच्चे गांव में ही इधर-उधर भटकने लगे इससे बच्चों के परिजन भी परेशान होने लगे इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए प्रशिक्षण का आह्वान किया तो बच्चों ने आरएसएस की इस मुहिम को अपनाने का सोच लिया।
असेड गांव के कमलेश सती ने बच्चों के माता-पिता को प्रातः आरएसएस की शाखा में भेजने की अपील की इस पर बच्चों के माता पिता राजी हो गए और रोजाना सुबह आरएसएस की मृत्युंजय महादेव शाखा में भेजने लगे।
और देखते ही देखते कमलेश सती की यह मुहिम रंग लाने लगी बच्चे सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने लगे शुरुआती दौर में कम बच्चे इसमें शामिल हुए, किंतु अपने साथी बच्चों को देखते हुए बाकी बच्चे भी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने लगे।