पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस अब तेजी से पांव पसार रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) के 328 मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है। साथ ही 12 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। कोरोना वायरस के कहर के चटेप में भारत के करीब 30 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं। मगर कुछ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी हैं जहां अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के 2 अप्रैल सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि नॉर्थ ईस्ट के राज्य और कई केंद्र शासित प्रदेश अब तक इस कोरोना के कहर से प्रभावित नहीं हुए हैं या फिर इससे बचे हुए हैं। कुल मिलाकर अब तक 6 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अभी कोरोना की चपेट में नहीं आए हैं।

अगर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में अब तक एक भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, असम और मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आ चुका है। वहीं, केंद्रशासित प्रदेशों की बात करें लक्षदीप और दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीप में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति-

सिक्किम-0

अरुणाचल प्रदेश-1

त्रिपुरा-0

मेघालय-0

नागालैंड-0

असम-1

मणिपुर-1

मिजोरम-1

दुनियाभर में कोरोना की स्थिति

विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन कर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 46,291 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 925,132 लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमेरिका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 4475 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि सबसे अधिक 213,372 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां मृतकों का आंकड़ा 13,155 पहुंच गया है जबकि 11०,574 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here