महाराष्ट्र में चली लंबी सियासत के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को राज्य के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली लगातार बदलते घटनाक्रम  के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली. उद्धव ठाकरे ने पहली परीक्षा तो पास कर ली है, लेकिन अब असली परीक्षा आज शनिवार को होगी उन्हें विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और बहुमत साबित करना होगा फ्लोर टेस्ट आज शनिवार को 2 बजे होगा. वहीं रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा और सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सदन को संबोधित करेंगे.सदन के पहले दिन बहुमत से पहले मुख्यमंत्री, मंत्रियों और सदन के नेता प्रतिपक्ष का परिचय सदन से कराया जाएगा.

1 दिसंबर को स्पीकर का चयन किया जाएगा. 2 दिसंबर को राज्यपाल नवगठित सदन को संबोधित करेंगे.उद्धव ठाकरे सरकार के बहुमत हासिल करने से पहले दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस को स्पीकर पोस्ट के लिए नामांकन दाखिल करना होगा. कांग्रेस को इसके लिए 3 नाम भेजने हैं और सरकार में शामिल तीनों दल मिलकर किसी एक नाम पर मुहर लगाएंगे. हालांकि स्पीकर का चयन 1 दिसंबर को किया जाएगा. माना जा रहा है कि सदन की कार्यवाही 2 दिन तक चल सकती है. दूसरे दिन रविवार को पहले सत्र में स्पीकर का चयन किया जाएगा. स्पीकर का चयन होने के बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *