देहरादून

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच का विवाद लाख कोशिशों के बाद भी खत्म नहीं हो पा रहा है । इस बार खुद सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि उनके ओएसडी धीरेंद्र पवार की मौजूदगी में दोनों विधायकों ने एक मंच पर आकर आपसी रंजिश ए खत्म होने का ऐलान किया। लेकिन एक मंच पर होकर भी दोनों विधायकों के रुख ने ये साफ कर दिया कि उनके बीच मतभेद अभी खत्म नहीं हुए हैं।

खबर है कि दोनों विधायकों से एक पत्र भी साइन करवाया गया। जिसमें लिखा था कि यह दोनों ही विधायक ना तो एक दूसरे के खिलाफ कोई बयान बाजी करेंगे और ना ही आगे से कोई मुकदमा इनकी तरफ से किया जाएगा। यही नहीं अब तक किए गए मुकदमों को वापस लेने पर भी सहमति बनाने की कोशिश की गई है।

हालांकि दोनों विधायकों ने मंच पर आकर औपचारिक रूप से आपस के सभी मतभेद भुलाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here