राजधानी देहरादून में पिछले.तीन माह से बंद ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो गया है जिससे कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही देखने को मिल रही है लेकिन पिछले तीन माह से बंद रेलवे स्टेशन से वंहा पर काम करने वाले कुलियों के परिवार पर संकट जरूर आगया था देहरादून के रेलवे स्टेशन से पिछले तीन माह से ट्रेनों के संचालन बंद होने से जंहा आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड रहा था तो वंही दूसरी तरफ लोगों का सामान ढोने वाले कुलियों के परिवार पर इन तीन माह मे गहरा संकट खडा हो गया था वही रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलि की माने तो जिन स्कूलों मे उनके बच्चे पढ रहे थे उनहे वंहा से अपने बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में पढाना पड रहा है साथ ही उनहोंने कही बार स्टेशन मास्टर से भी गुहार लगाई कि वह उनहे हरिद्वार भेज दे ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही ट्रेनों के संचालन के साथ ही यात्रियों मे खुशी की लहर है यात्रियों की माने तो उनहे बहुत अच्छा लग रहा है कि देहरादून का रेलवे स्टेशन दिल्ली की तरह बनाया गया है साथ ही उनहोंने कहा कि उन्हें रास्ते में पता चला कि रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है
वंही रेलवे स्टेशन मास्टर की माने तो पिछले तीन माह से रेलवे स्टेशन पर काम चलने के कारण ट्रेनों का संचालन बंद था लेकिन आज सुबह से सभी ट्रेनें चलाने लगी है और अब सभी अपना समय पर चलेगी
एक बात तो साफ है पिछले तीन माह से देहरादून से बंद चल रहे ट्रेनों के संचालन से जंहा यात्रियों को दिक्कतों का सामन करना पडा तो वंही रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के परिवारों पर भी गहरा संकट रहा