टिहरी जिले में सड़क दुर्घटना में 10 बच्चों की मौत पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हज़ार के मुआवजा देने का ऐलान किया है।
6 अगस्त को टिहरी जिले के प्रताप नगर में सड़क दुर्घटना के दौरान 10 बच्चों की मौत हो गई। 9 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और एक बच्चे की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी कई बच्चों का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन ने पहले ही मृतकों के परिजनों को अनुमन्य आर्थिक सहायता का चेक दे दिया है और उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब तेरी गए थे तो उस दौरान स्थानीय लोग मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों के परिजनों को इलाज के लिए पांच-पांच लाख देने की मांग की थी। इस मामले में पीएमओ के संज्ञान लेने और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने के मामले को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से इस विषय में ठोस कदम न उठाए जाने पर पीएमओ ने यह कदम उठाया है।