उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए आज से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू कर दी गयी। खास बात यह थी कि परीक्षा को लेकर न तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पूरी जानकारी दिखी और न ही छात्र-छात्रों को ही इसका पूरा ज्ञान था। जिसके कारण सेंटर्स पर छात्र भटकते दिखाई दिए।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं संपन्न करवा रहा है।लेकिन बोर्ड की पहली परीक्षा के दौरान ही शिक्षा विभाग की तैयारियों की पूरी कलाई खुल गई। शिक्षा विभाग में मुख्य शिक्षा अधिकारी को ही परीक्षा केंद्रों को लेकर पूरी जानकारी नहीं थी।

उधर स्कूलों में भी छात्र परीक्षा के समय को लेकर भटकते हुए दिखाई दिए। छात्रों और अभिभावकों का आरोप था कि लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच स्कूल की तरफ से पूरी जानकारियां नहीं दी गई है और लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकल पाने के कारण भी बच्चों को तारीख और सब्जेक्ट की पूरी जानकारी नहीं हो पाई।

दरअसल देहरादून के डीएवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह ही कई छात्र-छात्राएं पहुंच गए और परीक्षा को लेकर जानकारी लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हालांकि सुबह करीब 10:00 बजे तक भी स्कूल में कोई स्टाफ नजर नहीं आया जो इनकी जानकारी देने में मदद कर सकता। मजबूरन इन बच्चों को बिना जानकारी के ही वापस बैरंग लौटना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here