उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. कोविड-19 के खतरे के बीच शिक्षक विभिन्न सेंटर्स पर छात्रों की कॉपियां मूल्यांकन करने पहुंचे.जहां संक्रमण के खतरे पर विशेष एहतियात के साथ कॉपियां जांची जा रही है।

बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम तेज किया गया है।। इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण में मूल्यांकन के काम को शुरू कर दिया है। राज्य में विभिन्न सेंटर्स पर दूसरे चरण के तहत रविवार यानी आज से 5 जुलाई तक शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को जांचेंगे। इससे पहले पहले चरण की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 13 जून से 19 जून तक की गई है। खास बात यह है कि इस बार कोविड-19 के चलते केवल देहरादून जिले के शिक्षकों को ही जिले के सेंटर्स बे उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए बुलाया गया है। हर बार की तरह इस बार भी कुमाऊं मंडल की कॉपियां गढ़वाल मंडल के सेंटर्स पर जांची जा रही है.जबकि गढ़वाल मंडल की कॉपियों का कुमाऊं मंडल में मूल्यांकन हो रहा है।

देहरादून जिले में दो सेंटर है एक राजपुर स्थित जीजीआईसी और दूसरा हरबटपुर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज.फिलहाल पूर्व हुई परीक्षाओं की कॉपियों को ज्यादा जा रहा है जबकि हाल ही में बची भी परीक्षाओं के विषयों की कॉपियां 15 जुलाई तक बाद में जांची जाएगी.जिसके चलते छात्रों को अभी परीक्षा परिणामों के लिए अगस्त तक का इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here