गुरुवार को बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत 150 से अधिक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सरकार कांग्रेस को डराना चाहती है क्योंकि इस सरकार को कांग्रेस से खतरा है अगर सरकार हमे जेल भी डाल देगी तो उल्टा कांग्रेस और मजबूत होगी। इन मुकदमों से कांग्रेस का मनोबल गिरने वाला नहीं है बल्कि और मजबूत होगा और सरकार के जनविरोधी कार्यों को जनता के समक्ष हम ऐसे ही उठाते रहेंगे चाहे कांग्रेस नेताओं को इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े।

गौरतलब हो कि गुरुवार को कांग्रेस ने महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस भवन से एस्लेहॉल, गांधी पार्क, घंटाघर होते हुए वापस कांग्रेस भवन तक मानव शृंखला बनाई थी। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत 150 से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here