भारतीय टीम की धमाकेदार क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। युवी ने अपने रिटायरमेंट के दौरान कहां अब आगे बढ़ने का समय आ गया है, युवराज को टीम इंडिया के शॉर्टर फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में शुमार किया जाता था। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 98 T20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन बनाने में युवराज का अहम रोल रहा गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए युवराज ने वर्ल्ड कप 2011 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का श्रेय भी हासिल किया।
एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले T20 इंटरनेशनल मैच मैं एकमात्र बल्लेबाज रहे युवराज सिंह
बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह की छवि गेंद को बेहतरीन तरीके से टाइम कराने वाले खिलाड़ियों की थी वह गेंद पर करार स्ट्रोक लगाने के लिए जाने जाते थे वर्ष 2007 के T20 वर्ल्ड कप में युवराज ने 1 ओवर में छह छक्के लगाने के कारनामे को अंजाम दिया था। T20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर इस कारनामे को अंजाम दिया था