रक्षाबंधन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड की महिलाएं और बहनें रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुफ्त यात्रा की यह सुविधा उन्हें प्रदेश के भीतर मिलेगी। शासन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।
इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय ने भी बसों के संचालन से जुड़े सभी मंडलीय प्रबंधकों, उप महाप्रबंधक, संचालन सभी सहायक महाप्रबंधकों, जेएनयूआरएम काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को आदेश के अनुरूप बहनों को निगम की बसों के किराये शत प्रतिशत छूट देने को कहा है।