हरिद्वार में महाकुंभ 2021 के लिए वन विभाग भी तैयारियां कर रहा है. महकमे ने कुंभ क्षेत्र को हाथियों के आतंक से मुक्त रखने का बीड़ा उठाया है .लिहाजा विभाग हरिद्वार क्षेत्र में बिगड़ैल हाथियों को कॉलर आईडी लगाकर उन्हें निगरानी में रखने की तैयारी कर रहा है।

कोरोना के चलते इस बार महाकुंभ पर भले ही संशय बरकरार हो लेकिन वन विभाग इस महा आयोजन के लिए अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर लेना चाहता है. शायद यही कारण है कि कुंभ क्षेत्र में आने वाले बिगड़ैल हाथियों को जल्द से जल्द चिन्हित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस कड़ी में वन विभाग ऐसे हाथियों को कॉलर आईडी लगाने जा रहा है. ताकि इन पर वन विभाग की नजर बनी रहे. खास बात यह है कि महाकुंभ के तहत मिलने वाले पैसे से वन विभाग हरिद्वार शहरी क्षेत्र में हाथियों के घुसने की घटनाओं को पूरी तरह से बंद करने के लिए कुछ स्थाई निर्माण करने पर भी विचार कर रहा है ताकि न केवल महाकुंभ बल्कि बाकी समय में भी हाथियों की परेशानी को हरिद्वार से खत्म किया जा सके।

यूं तो महाकुंभ के लिए हाथियों को कॉलर आईडी लगाने की बात काफी लंबे समय से कही जा रही है लेकिन महाकुंभ के बेहद नजदीक आने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है ऐसे में हम एक बार फिर वन महकमा उसको लेकर सक्रिय हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here