दिसम्बर माह की 4 तारीख से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है ,शीतकालीन सत्र को लेकर पुलिस अपनी तैयारियों में जुट गई है, यातायात को देखते हुए विधानसभा की ओर पड़ने वाले मुख्य जगहों रिस्पना पुल, डिफेंस कॉलोनी और हरिद्धार बाईपास पर बैरियर लगाये जायेंगे देहरादून ज़िले के कप्तान अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की सत्र के दौरान जुलूसों के निकलने की संभावना आमतौर पर बनी रहती है इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद तैयारियां हैं उन्होंने कहा कि आमजनमानस की दिक्कतों को देखते हुए पुलिस कर्मियों को उचित दिशानिर्देश दिए गए है ।