16 फरवरी 2019 ये वो दिन है जब नौशेरा में उत्तराखंड का लाल मेजर चित्रेश बिष्ट ने देश की सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
आपको बता दे कि 16 फरवरी की सुबह नौशेरा के बॉर्डर पर माइंस डिफ्यूज करते हुए शहीद हो गए थे आज शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की बरसी पर परिजन द्वारा श्रधांजलि कार्यक्रम रखा हुआ था जहां श्रधांजलि देने रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ समेत कई गणमान्य पहुंचे थे वहीं उनके पिता एसएस बिष्ट ने कहा कि वह अपने बेटे के नाम पर 11 गरीब बच्चों को 10-10 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे।