उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए और उत्तराखंड के युवा जो अन्य राज्यों में जाकर काम करते हैं उन्हें प्रदेश में ही स्वरोजगार के जरिए जोड़ें जिसके लिए सरकार ने स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना में त्रिवेंद्र सरकार ने मोटरसाइकिल टैक्सी योजना को भी शुरू किया है, जिसे बीते कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद आज शासन ने जारी कर दिया है।

दरअसल योजना के तहत आप मोटरसाइकिल, स्कूटी, बुलेट तक खरीद सकते हैं, जो कमर्शियल वाहन के रूप में इस्तेमाल होंग। खासकर शहरी क्षेत्रों के लिए इस योजना को शुरू किया जाएगा, ताकि किराए पर मोटरसाइकिल, स्कूटी क्या बुलेट को यात्रियों के लिए मुहैया कराया जाए।

जैसे कि सीधे तौर से युवा स्वरोजगार से जुड़ सकें इस योजना की खास बात यह है कि सरकार खुद 2 साल तक वाहन की किस्त, यानी एक मोटरसाइकिल स्कूटी या बुलट खरीदने पर आपको बेहद कम दामों पर डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद 2 साल तक जो भी किश्ते बनेगी उससे सरकार भरेगी।

कोऑपरेटिव बैंक के जरिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा। त्रिवेंद्र सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस योजना के जरिए 20000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य सरकार का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here