देहरादून 

सीआरपीएफ जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर जो की देश की और हमारी रक्षा कर रहा है कहीं लापता हो गया है जिससे उसके परिजन परेशान हैं जवान के परिजनों ने उत्तराखंड के लोगों से और देश के लोगों से बेटे को ढूंढने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार गुमशुदा जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर उत्तराखंड के ऋषिकेश का रहने वाला है जो कि 10 साल देश की सेवा सीआरपीएफ मैं रहकर कर चुके हैं वह बीते 11 मार्च से लापता है बताया जा रहा है कि जवान त्रिपुरा में तैनात है जो कि ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचे जवान बीच रास्ते में ही कहीं लापता हो गया है जिससे उनके घरवाले परेशान हैं और उन्होंने जनता से मदद मांगी है और नंबर भी दिया है कि कहीं भी उनका बेटा दिखे तो उनको संपर्क करें

जयेंद्र सिंह पुंडीर की उम्र 34 साल है और उनका कद 6 फीट है जयेंद्र पीले रंग की टी शर्ट, डार्क कलर की पेंट और काले जूते पहने हुए थे । जयेंद्र सिंह पुंडीर के पिता बिक्रम पुंडीर कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन में जयेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जवान जयेंद्र के पिता दिन-रात बेटे की तलाश में जुटे हैं पूरा परिवार परेशान है ना बेटे की कोई खबर है और ना ही उनका नंबर लग रहा है आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक ग्रुप और सोशल साइट पर शेयर करें ताकि बेटे की तलाश में भटक रहे पिता को उनका बेटा और एक बच्चे को अपना पिता और एक पत्नी को अपने जीवन साथी मिल सके।

इन नंबरों पर फोन कर दे जानकारी

9719554774

8077597601

9592092662

9536382862

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *