केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक देश में पहले की तुलना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोज दर्ज किए जाने वाले नए मामलों में भी तेजी वृद्धि हो रही है। शनिवार को देशभर में 44 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें महाराष्ट्र और केरल में 12-12 नए मामले शामिल हैं। इनको मिलाकर देश में संक्रमितों का आंकड़ा 321 पर पहुंच गया। इनमें 39 विदेशी और इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके चार लोग भी शामिल हैं। 23 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में शनिवार को 12 नए मामले सामने आए। इनमें मुंबई में आठ, पुणे में दो और यवतमाल व कल्याण में एक-एक मामला सामने आया। आठ लोग विदेश से लौटे थे, जबकि तीन इनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है। इनमें तीन विदेशी हैं। राज्य के औरंगाबाद जिले में आठ सौ से ज्यादा लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है।केरल में भी शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए और यह आंकड़ा 49 पर पहुंच गया है। इनमें सात विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि कसरोड में छह और कन्नूर व एर्नाकुलम जिले में तीन-तीन नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग दुबई से लौटे थे। राज्य में 228 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में और 52 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है।देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। अभी तक एक विदेशी समेत 26 संक्रमित केस मिले हैं। जबकि, उत्तर प्रदेश में कुल 24 मामले अब तक सामने आए हैं। दो नए केस के साथ तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। इनमें 11 विदेशी हैं।
कोरोना का कहर
महाराष्ट्र -64 (तीन विदेशी)
केरल – 49 (सात विदेशी)
उत्तर प्रदेश – 24 (तीन विदेशी)
दिल्ली – 26 (एक विदेशी)
तेलंगाना – 21 (11 विदेशी)
राजस्थान – 23 (दो विदेशी)
हरियाणा – 17 (14 विदेशी)
कर्नाटक – 16
लद्दाख – 13
पंजाब – 13
गुजरात – 8
तमिलनाडु – 6
चंडीगढ़ – 5
जम्मू-कश्मीर – 4
मध्य प्रदेश – 4
आंध्र प्रदेश – 3
उत्तराखंड – 3
बंगाल – 3
ओडिशा – 2
हिमाचल प्रदेश- 2
पुडुचेरी – 1
Instrumentation and chromatographic conditions priligy uk However, Wrangham conceded that, because proglottid shedding is part of tapeworm s normal life cycle, leaf swallowing is not necessarily an effective method of tapeworm control