दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर डिबेट का निमंत्रण दिया, जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर राजनीति में गर्माहट पैदा हो गई है। मनीष सिसौदिया द्वारा चैलेंज देने और मदन कौशिक द्वारा चैलेंज स्वीकार करने के बाद सभी की नजर इस पर टिकी थी कि आखिर डिबेट कहां और कब होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को लिखकर डिबेट का समय व स्थान भी तय कर दिया जिसके जवाब में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी पत्र लिखकर मनीष सिसौदिया के पत्र में लिखी गई तारीख पर सवाल उठाए हैं। मदन कौशिक द्वारा मनीष सिसौदिया को लिखा गया जवाबी पत्र-

आदरणीय श्री मनीष सिसौदिया जी

उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार

नव वर्ष पर आप की शुभकामनाएं प्राप्त हुई। आपको भी अनंत मंगलकारी शुभकामनाएं। हालांकि आपने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उस न्यूनतम मर्यादा का पालन नहीं किया जो ऐसे अवसर पर की जाती है। शुभकामना.पत्र में व्यंग्यात्मक भाषा का इस्तेमाल करना आपके राजनीतिक संस्कारों से जुड़ा हुआ मामला भी है। इस पर ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। आपने कथित दिल्ली मॉडल को सामने रखते हुए उत्तराखंड मॉडल के साथ सार्वजनिक बहस का निमंत्रण दिया है। उत्तराखंड भाजपा और उत्तराखंड सरकार आपके इस निमंत्रण का स्वागत करती है।

उससे पूर्व कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। श्री अन्ना हजारे द्वारा खड़े किए गए भ्रष्टाचार विरोधी जिस आंदोलन से आम आदमी पार्टी का उदय हुआ आज आपकी पार्टी उन मूल्यों से बहुत दूर आ गई है। खुद अन्ना हजारे आपकी पार्टी और सरकार की गतिविधियों को खारिज कर चुके हैं। और इतना ही नहीं उस समय के सभी प्रमुख नेताओं को बाहर निकाल कर आप यह साबित कर चुके हैं कि आपकी पार्टी एक व्यक्ति पर आधारित है जिसका कोई राजनीतिक दर्शन नहीं है। आप उस ईमानदारी और मूल्यबोध से बहुत दूर हो चुके हैं जो अन्ना आंदोलन के दौरान बढ़.चढ़कर प्रचारित की गई थी।

आम आदमी पार्टी की सरकार के सात साल में दिल्ली की जनता देख चुकी है कि आप सेलर ऑफ होप हैं। आप उम्मीदों और सपनों को बेचने वाले व्यापारी की तरह व्यवहार करते हैं। जहां तक उत्तराखंड की बात है तो यहां हर साल करोड़ों पर्यटक आते हैं। उत्तराखंड को आप जैसे टूरिस्ट पॉलीटिशियन का स्वागत करने में भी कोई हिचक नहीं है। और जो सार्वजनिक चर्चा अथवा बहस का प्रश्न है राजनीति एक गंभीर विषय है। यह किसी थिएटर का शो नहीं है। आपको यह स्मरण कराना चाहता हूं कि उत्तराखंड की धरती सच्चे आंदोलनों की धरती है। उत्तराखंड का हर व्यक्ति विकास केंद्रित राजनीति और उसके गंभीर पहलुओं से अच्छी तरह वाकिफ है। आम आदमी पार्टी के विषय में पूरा देश जानता है कि आपका पूरा नेतृत्व एक पलायनवादी मानसिकता का शिकार है। कभी आप दिल्ली छोड़कर यूपी चले जाते हैं। कभी आपके नेता पंजाब में मुख्यमंत्री बनने पहुंच जाते हैं और अब उन्हें उत्तराखंड आने का शौक लगा है। उत्तराखंड कि धरती हमेशा ही मेहमानों का स्वागत करती है लेकिन यह उम्मीद भी करती है कि मेहमान किसी उतावलेपन का शिकार ना हो। आपके व्यवहार और आपकी टिप्पणियों में एक गहरी हताशा और राजनीतिक जल्दबाजी साफ दिखाई देती है।

जैसा कि मैंने कहा कि उत्तराखंड की जनता राजनीतिक रूप से बहुत ही परिपक्व और अनुभवी है इसलिए वह किसी मौसमी व्यक्ति के बरगलाने में नहीं आएगी। जहां तक डिबेट का प्रश्न है उत्तराखंड भाजपा का कोई नेता अथवा मंत्री ही नहीं पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी आपके साथ मजबूती के साथ मुद्दा आधारित राजनीतिक बहस कर सकता है। आपने शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोजगार समग्र विकास जैसे बिंदुओं को सामने रखकर दिल्ली मॉडल की चर्चा की है। यहां कुछ बातें आपके सामने रखना उचित होगा। आपकी सरकार ने दिल्ली में 400 नई लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी इनमें अभी तक एक चैथाई भी नहीं खुल पाई हैं। दिल्ली में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है जबकि आपकी सरकार बच्चों से उनके अभिभावकों और परिजनों के मोबाइल नंबर आदि ब्यौरा भरवाने में व्यस्त है ताकि इन सूचनाओं का राजनीतिक उपयोग किया जा सके। ऐसा किया जाना चिंताजनक है।

आम आदमी पार्टी सरकार को बताना चाहिए कि बीते 7 साल में आप ने दिल्ली में कितने डिग्री कॉलेज कितनी नई यूनिवर्सिटी और कितने मेडिकल कॉलेज शुरू किए हैं आपके पास जो भी आंकड़े हों उन आंकड़ों की तुलना उत्तराखंड से कर लीजिएगा तो आपको सही उत्तर मिल जाएगा कि आपका शिक्षा का मॉडल कितना झूठा है। यह चिंता की बात है कि देश की राजधानी दिल्ली को आपकी सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना के समय में बेहद बुरा दौर देखा है। जैसे ही दिल्ली में कोरोना का फैलाव आरंभ हुआ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया। यह नेतृत्व का साफ.साफ पलायन था। यदि देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने दिल्ली को बचाने के लिए व्यक्तिगत रूप से पहल न की होती तो आज राजधानी की स्थिति बहुत बदतर होती। आपको इस बात पर चिंता करनी चाहिए कि दिल्ली में कोरोना फिर से चिंताजनक रूप से फैल रहा है जबकि मेडिकल सुविधाओं की स्थिति खराब है। आपने जिन मोहल्ला क्लीनिको का जमकर प्रचार किया उन पर अब ताले लग चुके हैं। फिर भी आप बढ़-चढ़कर दावे कर रहे हैं।

बीते कई महीनों में प्रदूषण के मामले में दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में एक रहा है। जबकि आपकी सरकार इसका ठीकरा देश के किसानों के सिर पर फोड़ रही है। दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति पर माननीय सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देने पड़े हैं उन निर्देशों का अनुपालन भी आज तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है। आपको उत्तराखंड की चिंता करने से पहले दिल्ली के करोड़ों लोगों की जिंदगी की चिंता करनी चाहिए जो आप पर विश्वास करके धोखा खा चुके हैं।

मुझे यह बात कहने में कोई संकोच नहीं है कि आपको सत्ता का बहुत गहरा लालच है। सत्ता के इसी लालच में आपने दिल्ली के लोगों को ठगा है। अब आप उत्तराखंड को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यहां आपकी कोशिश सफल नहीं होगी। दिल्ली में झुग्गी.झोपड़ियों की स्थिति और उन में रह रहे लाखों लोगों की जिंदगी का सच किसी से नहीं छिपा हुआ है। इस मामले में आपको उत्तराखंड सरकार से सबक लेना चाहिए।

दिल्ली की ज्यादातर कॉलोनियों में एक.दो घंटे पानी की सप्लाई करके आप झूठी वाहवाही लूट रहे हैं कि पूरी दिल्ली को निशुल्क पानी दे दिया गया है। आप खुद अपने आंकड़े उठाकर देखिए कि दिल्ली में बेरोजगारी की स्थिति बेहद चिंताजनक है जबकि दिल्ली देश का सबसे ज्यादा आर्थिक सुविधा संपन्न राज्य है। इस राज्य को रसातल में पहुंचाने में आपकी सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। आप यदि राजनीतिक रूप से ईमानदार हैं तो फिर आपको शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और रोजगार के मुद्दों पर आंकड़ों तथ्यों तथा प्रमाणों सहित बहस करनी चाहिए। पूरा देश जानता है कि आपकी पार्टी के प्राय सभी नेता देश के सम्मानित लोगों पर कई तरह के झूठे आरोप लगाते रहे हैं और बाद में कोर्ट में माफी मांग कर पीछा छुड़ाने की कोशिश करते रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड भाजपा सच्चे मन से नए साल पर आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है। साथ ही यह आशा भी करती है कि आप राजनीति को पूर्ण गंभीरता से लेंगे और इसको माध्यम बनाकर लोगों को धोखा देने की गतिविधियों में लिप्त होने से बचेंगे।

आपको एक विनम्र सुझाव भी देना चाहता हूँ कि जो भी पत्र आपके हस्ताक्षर से निर्गत किया जाए उस पर तारीख और तथ्यों को ठीक से देखा जाना चाहिए। आपने वर्ष 2021 की बजाय 2020 की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आपने अपने पत्र में कथित दिल्ली मॉडल पर चर्चा के लिए जो तारीख निर्धारित की है वह तारीख भी 01 वर्ष पहले बीत चुकी है। इसी से पता चलता है कि आप तथ्यों को लेकर गंभीर नहीं हैं।

दिल्ली सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री होने के नाते आपके लेटर हैड पर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह सुसज्जित है इसलिए भी तिथियों के मामले में अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता है। मेरी सलाह है कि किसी भी गंभीर मुद्दे पर बात करने से पूर्व उसकी समुचित तैयारी अवश्य करनी चाहिए ताकि ऐसी तथ्यात्मक चूक ना हो कि आप 2021 में वर्ष 2020 की शुभकामनाएं भेजते हुए दिखाई दें। फिर भी, मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को वर्ष 2021 की अनंत अशेष शुभकामनाएं।

आपका

मदन कौशिक

By admin

46 thoughts on “डिबेट चैलेंज- मदन कौशिक ने पत्र लिखकर मनीष सिसोदिया को दे डाली ये नसीहत…”
  1. Investing in quality gutters is like buying the good umbrella—it costs a bit more up front but saves you from soaking through your socks every single storm. Roll‑forming gutters right in your driveway means each section is one continuous piece—no leaky joints, no wasted metal, no compromises on quality. Because we’re veteran‑owned we show up on time, measure twice, and treat every property with the kind of respect we learned back in basic training.

  2. Welcome to NanoDefense Pro is the official website of a powerful supplement that is an advanced skincare and nail support formula that uses cutting-edge nanotechnology to rejuvenate and restore health from within.

  3. Thanks for every other informative blog. The place else could I get that kind of information written in such an ideal means? I’ve a challenge that I am just now running on, and I’ve been on the glance out for such information.

  4. Thank you a lot for sharing this with all of us you really recognize what you are talking about! Bookmarked. Kindly additionally seek advice from my web site =). We may have a hyperlink trade contract among us!

  5. powerful supplement that is an advanced skincare and nail support formula that uses cutting-edge nanotechnology to rejuvenate and restore health from within.

  6. Oh my goodness! an amazing write-up dude. Many thanks Even so My business is experiencing trouble with ur rss . Do not know why Struggle to sign up to it. Can there be everyone getting identical rss dilemma? Anyone who knows kindly respond. Thnkx

  7. Investing in quality gutters is like buying the good umbrella—it costs a bit more up front but saves you from soaking through your socks every single storm. Proper downspout extensions send runoff well past your flowerbeds so you spend weekends gardening instead of dealing with muddy erosion trenches. Our team uses hidden screw‑in hangers that lock gutters to the rafter tails, outclassing the rusty spike-and-ferrule setups you still see on too many older homes.

  8. Just wish to say your article is as astounding. The clearness in your post is just excellent and i could assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please continue the rewarding work.

  9. Choosing 6‑inch K‑style aluminum troughs means up to 40 percent more water moves away from your roof, preventing the dreaded waterfall effect in heavy downpours. With rain coming sideways across Commencement Bay, hidden drip‑edge flashing stops water from sneaking behind the fascia and into your attic insulation. Investing in quality gutters is like buying the good umbrella—it costs a bit more up front but saves you from soaking through your socks every single storm.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed