देहरादून एसएसपी अजय सिंह लगातार एक्शन में है। उन्होंने एक बार फिर सख्त एक्शन दिखाते हुए पर 1 एसआई समेत 4 कर्मियों को जहां लाईन हाज़िर किया है। वहीं 25 निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के वेतन रोकने का फरमान भी दिया है। साथ ही एसएसपी ने अन्य सभी पुलिसकर्मियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय वाई चंद्रचूड़ के देहरादून आने पर सभी चौक चौराहों पर वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन जब आज सुबह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का काफिला नेहरू कॉलोनी तिराहे से निकला तो महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गई. जिसके बाद एसएसपी ने ड्यूटी पर नियुक्त इन चारों 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि लाइन हाजिर होने वालों में वीआईपी ड्यूटी में नियुक्त सीपीयू उपनिरीक्षक मदन सिंह नेगी, सीपीयू हेड कांस्टेबल प्रीतम, पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल भगत सिंह और यातायात महिला कांस्टेबल मौसम शामिल है।

By admin

You missed