राजधानी में गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का दून पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने राजा रोड स्थित “आशियाना गेस्ट हाउस” में छापेमारी कर 6 अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में होटल का मैनेजर, महिला और पुरुष सहित कुल 6 लोग शामिल हैं।
सूचना मिलने पर एसएसपी ने तत्काल एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर देर रात गेस्ट हाउस में छापेमारी करवाई। इस दौरान पुलिस टीम को अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
ऐसे चलता था देह व्यापार का नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में होटल मैनेजर ने खुलासा किया कि आशियाना गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली ने लीज पर लिया हुआ था। इस गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यों से लाई गई महिलाओं के जरिए देह व्यापार करवाया जा रहा था। ग्राहक फोन पर संपर्क कर गेस्ट हाउस बुलाए जाते थे और महिला/युवती की जानकारी देकर उन्हें भेजा जाता था। इसके बदले मोटा कमीशन वसूला जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
तापस शाहू – पश्चिम बंगाल निवासी
कमलेश साहनी – बिहार, दरभंगा निवासी
निक्का देवी – बिहार, दरभंगा निवासी
संजीत कुमार – बिहार, पटना निवासी
गुल्ली देवी – मूल रूप से बिहार, वर्तमान में रायपुर देहरादून
मनु गुरंग – पश्चिम बंगाल निवासी, वर्तमान में प्रेमनगर, देहरादून
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं 3/4/5/6/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का संदेश
SSP देहरादून ने कहा कि महिला सुरक्षा और मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
देहरादून पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ मानव तस्करी जैसे संगीन अपराधों पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगी, बल्कि समाज में एक सख्त संदेश भी देती है कि कानून से बड़ा कोई नहीं।