थौलदार ब्लॉक से सुरेंद्र सिंह भंडारी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं। भंडारी ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ग्रेड-2 की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा के दौरान भी उनका झुकाव हमेशा जनहित और सामाजिक कार्यों की ओर रहा, लेकिन सीमित दायरे में रहकर लोगों की मदद कर पाना संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ राजनीति में प्रवेश किया और जनसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया।
स्थानीय जनता ने भी उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए निर्विरोध जीत दिलाकर भरोसा जताया है।