देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाला है। इस सत्र की तैयारी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

​उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सदन में सरकार की ओर से जवाब देने की जिम्मेदारी सौंपी है। सुबोध उनियाल वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री हैं। अब वे विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से जुड़े सवालों के जवाब देंगे और सदन के सभी कामों में सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

​यह आदेश मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि इस फैसले की एक कॉपी विभिन्न सरकारी विभागों और अधिकारियों को भी भेजी गई है।

By admin

You missed