Oplus_16777216

अतिवृष्टि के कारण देहरादून समेत पूरे प्रदेशभर में सैकड़ों मार्ग अवरुद्ध हुए है सैकड़ो दुकान पुल पुलिया व बड़ी संख्या में जन-धन की हानि हुई है ..वंही राजधानी देहरादून की बात करें तो मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भीषण तबाही की तस्वीरें देखने को मिल रही है प्रभावित परिवारों का दुःख दर्द बाँटने मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रशासन के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभवित क्षेत्र सहस्त्रधारा, कारलीगाड़,मजाड़ा गाँव पहुँचे जँहा पर उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दो दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि से हमारे विधानसभा क्षेत्र में भीषण तबाही मचाई है जिससे अभी तक 11 लोग हताहत हुए है जबकि 8 लोग अभी भी लापता है , कारलीगाड़ में 4 लोग आज तीसरे दिन भी मलबे में दबे है जिनकी तलाश करने के लिए जेसीबी लगातार काम कर रही है , ऐसे ही मसूरी का भी चारो तरफ से सम्पर्क टूट चुका है कई पुल, पुलिया व सड़के अवरुद्ध हुई है लेकिन हमारी सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है इस क्षेत्र को पुनः पटरी पर लाने के लिए हमने मुख्यमंत्री से 300 करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की है जिसमे कुछ डेंजर जोन है जिसमें रहने वाले लोगो को विस्थापित भी करना होगा जिसके लिए सर्वे का कार्य भी टीम के द्वारा किया जा रहा है।

By admin

You missed