उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं ऐसे में चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 3 लोगों के लापता होने की खबर है पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है।
तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई है
2 लड़किया अभी लापता है जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य sdrf की टीम,पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है।
1.मुना 32 वर्ष
2. काजल 13 वर्ष
3. साक्षी 13 वर्ष

Every sentence feels like a key unlocking something new and valuable.