उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। अबतक अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में 46 लोग असमय ही अपनी जा गंवा चुके हैं। बारिश के कारण अभी भी कई जगहों पर हालात ठीक नहीं है। लिहाजा, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन और राहत बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में वह बीते दिनों हुई उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।
