दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान ,उत्तराखंड का सीएम कैसा होना चाहिए ,इस पर रुड़की में एक पत्रकारवार्ता के दौरान बात की थी। उन्होंने उस दिन अपने एकदिवसीय दौरे पर जगह जगह रुक कर ,बच्चों,युवाओं ,बुजुर्गों और महिलाओं से मिलकर उनकी राय लेने के बाद ,जनता के सामने एक सवाल रखा था। उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होना चाहिए , भ्रष्टाचार या भ्रष्टाचारी को संरक्षण देने वाला नेता, या कर्नल अजय कोठियाल जैसे देशभक्त फौजी । अपने उस दौरे पर मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आप के लिए मुख्यमंत्री चेहरे के लिए कर्नल कोठियाल के नाम पर जनता पर सवाल छोड़ गए थे। उसके बाद आप पार्टी द्वारा एक सर्वे पूरे उत्तराखंड में किया जा रहा है जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आवाज में कॉल के जरिए लोगों की राय ली जा रही है और उनसे पूछा जा रहा है कि उनको भ्रष्टाचारी या भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला सीएम चाहिए या कर्नल कोठियाल जैसा देशभक्त सीएम।

हेलो नमस्कार जी, मैं मनीष सिसोदिया बोल रहा हूं।दिल्ली का डिप्टी सीएम,कैसे हैं आप। आपसे कुछ जरूरी बात पूछनी थी।इसलिए फोन किया। आपने कर्नल अजय कोठियाल का नाम सुना है,कर्नल साहब उत्तराखंड की शान हैं।फौज में थे,पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध भी लड़े। कई गोलियां लगी इनको,दो गोली आज भी इनके शरीर में हैं।फौज से रिटायर्ड होकर यहां बस गए। उत्तराखंड में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग देने लगे।अभी तक उत्तराखंड के 10 हजार बच्चों को फौज में भर्ती करवा चुके हैं वो। कुछ साल पहले केदारनाथ में आपदा आई थी तो उन्होंने ही अपनी टीम के साथ मिलकर,केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया था। अब मैं आपसे पूछना चाहता, क्या आपको नहीं लगता कर्नल अजय कोठियाल जैसे देशभक्त को उत्तराखंड का सीएम होना चाहिए ? क्या आप मानते हो उत्तराखंड को आज भ्रष्ट नेता की नहीं बल्कि देशभक्ति फौजी की जरूरत है ? क्या आपको नहीं लगता कर्नल कोठियाल को उत्तराखंड का अगला सीएम होना चाहिए”

आम आदमी पार्टी सर्वे के जरिए पूरे उत्तराखंड में लोगों से कर्नल कोठियाल को लेकर उनकी राय ले रही हैं। आप के इस सर्वे में अब तक 20 लाख लोगों को फोन कॉल के जरिए ,उनकी राय ली जा चुकी है जो लगातार आने वाले समय में और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी । इसमें कॉल के जरिए 50 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है। आपको बता दें, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रुड़की में पत्रकार वार्ता में ,ये सवाल उत्तराखंड की जनता के सामने रखा था कि उत्तराखंड का सीएम कैसा होना चाहिए,भ्रष्टाचारी या कर्नल कोठियाल जैसा देशभक्त । इसलिए आप मनीष सिसोदिया के कॉल के जरिए ही उत्तराखंड में लगातार लोगों की राय ले रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *