सीबीएसई के बाद आज उत्तराखंड बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया जाएगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया जा रहा है। पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था।

10वीं का 99.09 व 12वीं का 99.8 प्रतिशत रिजल्ट
प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.33 प्रतिशत बालक व 99.8 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। वहीं, इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.4 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.71प्रतिशत रहा।विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। बोर्ड की टीम को शुभकामना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here