कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत के पार्टी को छोड़ने की अफवाह के बाद कुमाऊ मंडल से उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किये जाने की मांग की जा रही है। तो वहीं, गढ़वाल क्षेत्र से भी कांग्रेसियों ने अपना सीएम चेहरा घोषित करने की मांग पार्टी हाईकमान से की है। गढ़वाल के कांग्रेस नेताओं के अनुसार प्रीतम सिंह या फिर किशोर उपाध्याय को सीएम का चेहरा बनाया जाय। इससे पार्टी को बड़ा फायदा होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी।

इधर, कुछ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी पर दबाव बनाने के लिए हरीश रावत ने ऐसा किया है। राजनीति के अंतिम पड़ाव पर रावत पार्टी को छोड़ने जैसा कोई बड़ा कदम नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट के जरिये दिल्ली हाईकमान को अपनी पीड़ा को बयां किया है। उनके ट्वीट के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां एक ओर कुमाऊ मंडल के कांग्रेस नेता उन्हें सीएम चेहरा घोषित करने की मांग करने लगी है। तो वहीं, गढ़वाल मंडल से प्रीतम सिंह या किशोर उपाध्याय को सीएम का चेहरा बनाये जाने की मांग उठ रही है।

कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि हरीश रावत कांग्रेस को नहीं छोड़ सकते हैं। जिस प्रकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अब देशभर में आने वाले चुनाव में नए नेतृत्व की प्राथमिकता दी जा रही है। उसके दृष्टिगत उत्तराखंड के अधिकांश कांग्रेस जन चाहते हैं कि राज्य में आगामी 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सरल स्वभाव के व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय में से किसी एक को मुख्यमंत्री चेहरे के लिए आगे करें।

पार्टी के दोनों नेताओं में किसी भी एक नेता के नाम को आगे करने पर पार्टी को साल 2017 में गढ़वाल मंडल और हरिद्वार में हुए नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी और पार्टी को आने वाले बीस वर्षों के लिए राज्य में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक संघर्षशील चेहरा भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति के अंतिम पड़ाव में कांग्रेस नेता हरीश रावत ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे। जिससे उनकी छवि पर असर पड़े। वे दबाव की राजनीति कर रहे हैं और पार्टी हाईकमान पर दबाव डालने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *