उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अंदर प्रत्याशियों के घोषित हो जाने के बाद विरोध के स्वर भी मुखर हो चुके हैं ऐसे ही एक मामला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में देहरादून की गढ़ी कैंट विधानसभा सीट को लेकर सामने आया जहां भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाले तमाम नेता इस बात को लेकर नाराज हो गए और प्रदेश मुख्यालय में संगठन महामंत्री अजय कुमार से प्रत्याशी को बदलने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं कैंट विधानसभा सीट से नाराजगी व्यक्त करने वाले भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने संगठन महामंत्री से मौजूदा कैंट विधानसभा सीट के हालातों को लेकर चर्चा की और जल्द से जल्द प्रत्याशी को बदलने की मांग भी कर डाली। इतना ही नहीं विरोध करने वाले नेताओं के मुताबिक परिवारवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी हमेशा से रही है लेकिन कैंट विधानसभा सीट में विधायक के परिवार को ही टिकट देकर पार्टी ने अपना ही सिद्धांत खत्म कर दिया है जिससे आम कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा ही लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here