देहरादून- दीपावली की रात उत्तराखंड में बढ़ा वायु प्रदूषण

राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार में यह खतरनाक स्तर पर किया गया दर्ज

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने छह प्रमुख शहरों के आंकड़े किए जारी

देहरादून, ऋषिकेश और हल्द्वानी में पिछले साल के मुकाबले बढ़ा प्रदूषण

पिछली दीपावली दून में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 317 था, वो इस दिवाली 327 दर्ज किया गया

दून में सबसे ज्यादा प्रदूषण घंटाघर पर दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 348 रहा

इससे सामान्य लोगों को भी सांस लेने में हो सकती है दिक्कत

नेहरू कॉलोनी में एक्यूआई रहा 306

ऋषिकेश में पिछली दीपावली एक्यूआई 198 था, जो इस बार 257 हो गया

हल्द्वानी में पिछली दीपावली पर एक्यूआई 217 था, जो इस 251 दर्ज किया गया

हरिद्वार में एक्यूआई 321 दर्ज किया गया, जो पिछली दीपावली की तुलना में कम तो है, लेकिन पिछले एक साल के प्रदूषण स्तर से ज्यादा है

पीसीबी के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि के अनुसार, प्रदूषण स्तर 300 से ज्यादा होना बेहद खराब श्रेणी में आता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed